Mor ki kahani | About peacock in hindi
Mor ki kahani, about peacock in hindi, मोर अभी सो रहा था. उसे उस पेड़ पर रहना बहुत अच्छा लगता था. क्योकि जब से वह मोर उस पेड़ के पास आया है. तभी से वह उस जगह पर रहता है. लेकिन एक दिन की बात है. वह मोर सो रहा था. तभी उसे कुछ आवाज आती है. कुछ लोग पेड़ के नीचे बाते कर रहे थे. वह “मोर” उनकी बाते सुनता है. अब उसे भी समझ आता है. यह लोग यहां पर क्या कर रहे है. यह उस पेड़ को काटने आये है.
मोर की अनोखी मोरल कहानी :- Mor ki kahani

जिस पर वह “मोर” रहता है. अब वह उसका पेड़ नहीं रहने वाला है. क्योकि वह लोग उस पेड़ को काटने वाले है. अब वह मोर बहुत उदास हो जाता है. क्योकि अब वह पेड़ उसका नहीं होगा. कुछ समय बाद उसक दोस्त आता है. वह कहता है की तुम बहुत उदास लग रहे हो. यह लोग यहां पर क्या कर रहे है. वह मोर कहता है. अब यह पेड़ मेरा नहीं हो सकता है. क्योकि यह पेड़ काटने के लिए वह लोग यहां पर आये है. मोर का दोस्त कहता है. इसमें सोचने की कोई बात नहीं है.
परियों की कहानी
आज यह पेड़ कट सकता है. मगर तुम कोई अन्य पेड़ ले सकते हो. उस पर रह सकते हो. इसलिए सोचने की कोई बात नहीं है. यहां पर बहुत अधिक पेड़ है. वह {मोर} कहता है. तुम्हे लगता है. यहां पर बहुत अधिक पेड़ है. मुझे भी इस बात का पता है. इसलिए में यह नहीं सोच रहा हु. की यहां पर पेड़ नहीं है. पेड़ तो बहुत अधिक है. हम उन पर रह सकते है. मगर क्या तुमने कभी सोचा है. इस पेड़ पर मेने बहुत अधिक समय बिताया था. अब यह मुझे लगने लगा था की यह पेड़ मेरा है. क्योकि इस पर मेने बहुत अधिक समय बिताया है. मुझे यह बहुत प्यारा लगने लगा था.
बंदर की जादुई कहानी
इस पेड़ से बहुत लगाव हो गया था. मोर का दोस्त कहता है की में तुम्हारी बात समझ सकता हु. लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता है. यह बात तुम्हे पता है. क्योकि वह लोग इस पेड़ को कभी भी गिरा सकते है. वह *मोर* उड़ जाता है. क्योकि वह उस पेड़ को अब देख नहीं सकता है. कुछ समय बाद वह पेड़ को काटने वाले आते है. उसके बाद वह पेड़ को गिरा देते है. अब वह मोर उस जगह से चला जाता है. उसका दोस्त कहता है की तुम मेरे साथ में रह सकते हो. मगर वह मोर कहता है की मेरा मन यहां पर लगने वाला नहीं है. इसलिए वह सु जगह से दूर जाना चाहता है. कुछ समय बाद वह चला जाता है.
बच्चों की नई कहानियां
Mor ki kahani, वह अपने दोस्त की बात नहीं सुनता है. उसे पता है. की वह यहां पर अगर रुकता है. तो उस पेड़ की याद आती है. मगर उसका दोस्त कहता है. मुझे लगता है. तुम्हे यहां पर रुकना चाहिए. क्योकि मुझे लगता है की तुम जिस जगह पर जाते हो. उस जगह पर कोई भी काटा जा सकता है. अगर तुम हर जगह से जाते हो. तो समस्या कम नहीं हो सकती है. यह बढ़ती जाती है. वह समझ गया था. अब (मोर) को लगता है. उसका दोस्त सही कहता है. जीवन भी इसी तरह का होता है. यहां पर भी अनेक बदलाव होते है. मगर उनका सामना आपको ही करना है. इसलिए भागना नहीं है समस्या का सामना करना है.
मोर के बारे में अनोखी जानकारी :- About peacock in hindi
आज हम मोर के बारे में कुछ अनोखी बाते (about peacock in hindi) बताने जा रहे है. देखने में यह बहुत सुंदर पक्षी होता है. इसके पंखो में बहुत से रंग होते है. जिनकी वजह से यह बहुत सुंदर नज़र आता है. अब हम मोर के बारे में कुछ अनोखी बातें बताते है.
1- अगर हम मोर की बात करते है. यह पक्षी में बहुत बड़ा पक्षी होता है. जब यह अपने पंख ऊपर करता है. तो यह बहुत बड़ा नज़र आता है.
2-मोर के पंखो की बात करते है. यह देखने में सुंदर होते है. साथ ही इनमे बहुत अधिक रंग भी होते है. जिनके कारन यह पक्षी बहुत सुंदर नज़र आता है.
3- अगर हम मोर को ध्यान से देखते है. इसके सिर पर एक मुकुट होता है. जिससे यह देखने में बहुत ही अच्छा नज़र आता है. मोरे की गर्दन बहुत लम्बी होती है. यह भी देखने में सुंदर होती है.
4-मोर के पंजे बहुत नुकीले होते है. मोर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही प्रकार का होता है. अगर हम मोर के प्रकार की बात करते है. तो यह चार प्रकार होता है.
मोर का आलस हिंदी कहानी :- Mor ki kahani
एक घर की छत पर मोर रहता था. वह बहुत शांत रहता था, जब भी घर का मालिक छत पर आता था. मोर के लिए भोजन जरूर लाया करता था. वह मोर अब उससे नहीं डरता था. क्योकि वह जानता था. यह आदमी बहुत अच्छा है. मुझे भोजन और पानी देता है. एक दिन की बात है. मोर छत पर बैठा था.
शिक्षा का हमारे जीवन में स्थान
वह उस पेड़ पर बैठा रहता था. जोकि मकान की छत तक जाता था.
उस पेड़ पर बैठकर उसे बहुत अच्छा लगता था. वह आदमी उसका बहुत ध्यान रखता था.
मोर को कोई भी समस्या नहीं थी. इस तरह मोर बहुत आलसी भी हो गया था. वह समझ गया था.
अब उसे भोजन मिलता है. उसे भोजन की तालाश नहीं करनी है. उसका जीवन अच्छा चल रहा था.
मगर एक दिन की बात है. एक बिल्ली की नज़र उस मोर पर जाती है. वह देखती है. उसे शिकार मिल सकता है.
Mor ki kahani, about peacock in hindi, बिल्ली उस मोर को देखती रहती है. उसे सब कुछ समझ आता है. वह बिल्ली मोर पर हमला करती है. मोर अब कुछ नहीं कर सकता था. क्योकि मोर बहुत आलसी हो गया था. वह यह भी समझ नहीं पाया था. अगर वह आलस करता है. उसका जीवन अच्छा नहीं हो सकता है. आज उसका आलस उसके लिए समस्या बन गया था. हमे अपने जीवन में आलस से दूर रहना चाहिए.
Read more kids story Hindi :-