Moral stories in hindi for class 8
Moral stories in hindi for class 8, एक सेठ के पास एक अंधा घोड़ा था, लेकिन सेठ उसकी हमेशा देखभाल किया करता था क्योंकि वह अंधा था वह घोड़ा देख नहीं सकता था लेकिन फिर भी सेठ उसे अपने पास रखता था वह जानता था कि जानवर के साथ हमेशा प्रेम के साथ ही रहना चाहिए जिससे जानवर को यह एहसास ना होने पाए कि उसे कोई प्यार नहीं करता.
सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी :- Moral stories in hindi for class 8
वह अंधा घोड़ा भी अपने सेठ से बहुत ही प्यार करता था जिसकी वजह से वह उसके पास ही रहता था जब भी सेठ कहीं जाता था तो वह घोड़ा अपने सेठ को आसानी से बिना किसी रूकावट के पहुंचा सकता था भले ही वह घोड़ा देख नहीं सकता था लेकिन वह सेठ की बातों को समझ सकता था एक दिन सेठ के पास एक आदमी आता है और वह कहता है कि तुम्हारा घोड़ा देख नहीं सकता है
अकबर बीरबल और नगर की समस्या
तुम्हें इसका कोई लाभ नहीं हो सकता है अगर तुम चाहो तो इसे बेच सकते हो जिससे कि तुम एक अच्छा घोड़ा खरीद सकते हो उसके बाद तुम्हें किसी भी काम में कोई परेशानी नहीं आने वाली क्योंकि यह घोड़ा देख नहीं सकता है और यह किसी काम का नहीं है यह सुनकर सेठ कहता है कि तुम्हें इस बात का पता नहीं है यह घोड़ा मेरे साथ बचपन से ही है मैं जानता हूं कि यह घोड़ा मेरे लिए बहुत अनमोल है क्योंकि यह मेरे साथ बहुत अधिक वक्त बिता चुका है
यह मुझे अच्छी तरह समझता है लेकिन वह आदमी कहता है कि जब यह घोड़ा देख नहीं सकता तो यह कैसे काम आ सकता है सेठ कहता है कि यह घोड़ा मेरे लिए बहुत ही अनमोल है क्योंकि यह मेरे इशारों को समझ सकता है और जब भी मैं उससे बात करता हूं मुझे ऐसा एहसास होता है कि शायद यह मेरी बातों को भी समझ सकता है उसके बाद वह आदमी चला जाता है क्योंकि सेठ उसकी बात नहीं मान रहा था
एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी
रात का समय हो रहा था और सेठ और घोड़ा दोनों ही रात के समय में कहीं भी बाहर नहीं जाते थे
घोड़ा आराम से बैठा हुआ था उस घोड़े को कुछ आवाज आ रही थी
जिसके कारण वह उठ गया था घोड़े को महसूस हो रहा था कि
कोई उनके घर के पास आ रहा है और वह यह नहीं समझ पा रहा था कि कौन लोग हैं
जो रात के समय में यहां पर आए हैं वह घोड़े को खोल कर ले जाना चाहते हैं
उन्हें नहीं पता था कि घोड़ा अंधा है
वह देख नहीं सकता लेकिन फिर भी उस घोड़े की चोरी कर रहे थे
जिसके कारण घोड़ा उन पर हमला कर देता है और उनके साथ नहीं जाता है
कुछ समय बाद सेठ को कुछ आवाज आती है जिसके कारण वह बाहर निकलता है
वह देखता है कि दो लोग मेरे घोड़े को ले जाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन वह घोड़ा उनका सामना कर रहा है
कुछ समय बाद वह दोनों चोर भाग जाते हैं और सेठ को अब एहसास हो जाता है कि
वह घोड़ा मेरे साथ हमेशा रहना चाहता हैं.
तीन परियों की हिंदी कहानी
सेठ घोड़े के पास आता है और कहता है कि मुझे अब एहसास हो गया है कि तुम भी मेरे साथ रहना चाहते हो तुम ने उन चोरों को आसानी से भगा दिया, यह कहानी हमें समझाती है कि हमें किसी भी जानवर के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए, वह जानवर किसी भी समस्या में क्यों ना हो हमें उसकी समस्या को समझना चाहिए और उसके बाद उसका ख्याल रखना चाहिए
किसान की चिड़िया हिंदी कहानी
अगर कोई जानवर किसी समस्या में आता है तो हमें उसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए शायद इससे उसका भला हो सकता है यह सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी , moral stories in hindi for class 8, अगर आपको पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं
समझदार सेठ का लड़का कहानी :- short story in hindi with moral for class 8
यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में हमे समझदार होना चाहिए क्योकि अगर हम अपनी सूझभूज से काम नहीं लेते है. तो हमारे जीवन में समस्या जरूर आती है. इसलिए हमे समझदार होना चाहिए. एक दिन की बात है. सेठ का लड़का बाजार में गया था. जबकि वह अकेला नहीं था. उसके साथ में सेठ भी था. मगर सेठ ने अपने लड़के को समझाया था. उसी यही पर खड़े रहना है. मगर सेठ का लड़का कुछ देखता हुआ आगे जाता है.
अब वह यह भूल गया था. उसके पिता किस दूकान के पास में थे. इसलिए वह सोचता है. मुझे किस जगह से जाना चाहिए. रात का समय हो गया था. उसे बहुत देर भी हो गयी थी. क्योकि वह बहुत समय पहले उस जगह से आ गया था. उधर “सेठ” को लड़का नहीं मिलता है. वह भी बहुत परेशान हो रहे थे. क्योकि उन्होंने उसे वही पर रहने को कहा था. तभी उस लड़के को एक आदमी देखता है. वह सके पास जाता है. वह लड़के से कहता है की तुम यहां पर अकेले क्या कर रहे हो. वह लड़का उस आदमी को देखता है. उसके बाद कहता है.
मेरे पिताजी मेरे साथ में थे. मगर अब वह नहीं मिल रहे है.
यह सुनकर वह आदमी कहता है की तुम्हारे पिताजी तो वही पर है.
अगर तुम चाहो तो में तुम्हे ले जा सकता हु. वह लड़का उस आदमी को देखता है
उसने पहले कभी उसे नहीं देखा था. वह कुछ देर तक सोचता है.
तभी वह आदमी कहता है की तुम्हे सोचना चाहिए क्योकि वह बहुत देर से इंतज़ार कर रहे है.
मगर (सेठ) का लड़का नहीं जाता है. तभी सेठ आता हुआ नज़र आता है.
वह लड़का अपने पिता को देखता है. वह खोजते हुए आ आ रहे थे. वह आदमी देखता है.
की सेठ आ गया है. वह चला जाता है.
short story in hindi with moral for class 8, सेठ कहता है की तुम्हे ऐसे यहां पर नहीं आना चाहिए था. तुम खो सकते थे. वह लड़का कहता है की अभी अभी एक आदमी यहां पर आया था. जोकि आपके पास मुझे ले जाना चाहता था. मगर [सेठ] कहता है की में तो किसी से भी नहीं मिला हु. अब बात समझ आती है. वह आदमी उस लड़के को ले जाने आया था. मगर सेठ का लड़का बहुत समझदार था. वह सके साथ नहीं गया था, इसलिए वह बच गया था. यह कहै हमे सिखाती है. जीवन में किसी भी अनजान आदमी से दूर रहे. क्योकि वह आपको समस्या में डाल सकते है. अपने माता पिता का कहना जरूर माने.
सेठ का धन हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi for class 8
यह कहानी एक सेठ की है. जोकि बहुत धनी था. मगर उस सेठ को धन का लालच नहीं था. वह सभी की मदद करता था. क्योकि उसे लगता था. हमे सभी की मदद करनी चाहिए. यह धन कुछ समय के लिए होता है. आज कोई धनी होता है. कल वह निर्धन भी हो सकता है. इसलिए धन का लालच करना बेकार है. एक दिन की बात है. सेठ का नौकर बीमार हो जाता है. वह सेठ उसका इलाज करवाता है.
यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी
क्योकि सेठ को लगता है. हमे उसकी मदद जरूर करनी चाहिए जोकि बहुत गरीब है.
वह सेठ उस नौकर की ऐसे सेवा करता है. जैसा की वह उसका मालिक हो.
यह सब कुछ वह साधु देखता है की जोकि अक्सर उस गांव में भिक्षा के लिए आता था.
वह समझ गया था. यह “सेठ” बहुत अच्छा है
सभी की मदद करता है. वह साधु उसके पास जाता है.
वह कहता है की आप एक सेठ है आप धनी है.
मगर मुझे लगता है की आपको धन का घमंड नहीं है.
वह *सेठ* कहता है की आप ठीक कह रहे है. मुझे इतना पता है.
हमे किसी का भी घमंड नहीं करना चाहिए.
Moral stories in hindi for class 8, क्योकि घमंड करने से हमारी बुद्धि ठीक काम नहीं करती है. हमारे अंदर घमंड जन्म लेता है. वह हमे कुछ भी सोचने नहीं देता है. यह बात सुनकर आज साधु को समझ आ गया था. कुछ लोग ऐसे भी है. जोकि बहुत कुछ समझते है. उन्हें बहुत ज्ञान होता है. इसलिए वह <सेठ> अपने ज्ञान की वजह से आज महान बन गया था. जब वह नौकर ठीक हो गया था. वह कहता है की आप मालिक है. मगर अपने मेरी सेवा की है. आपने यह सब कुछ क्यों किया है. सेठ कहता है की यहां पर कोई अमीर या गरीब नहीं है. हम सभी इंसान है. हमे मदद जरूर करनी चाहिए.
Read more hindi story :-