Motu patlu ki kahani and kids story in hindi
Motu patlu ki kahani and kids story in hindi, मोटू और पतलू की कहानी, मोटू पतलू के पास आता है और कहता है की आज हमारे शहर में मेला लगा हुआ है मुझे ऐसा लगता है की हम दोनों को साथ में मेला देखने जाना चाहिए पतलू को भी यह बात अच्छी लग रही थी
मोटू और पतलू की कहानी :- Motu patlu ki kahani
वह दोनों शाम का इंतज़ार कर रहे थे आज दोनों मेला देखने जायँगे मोटू बहुत खुश था आज वह मेले से बहुत कुछ लाएगा but पतलू को चिंता थी की {मोटू} कही अधिक सामान न ले आये, शाम हो जाती है और दोनों मेला देखने जाते है वह दोनों मेले में पहुंच जाते है, मोटू को आज मेला बहुत अच्छा लग रहा था

दोनों खाना कहते है :-
क्योकि यहां पर बहुत अधिक झूले लगे हुए थे मोटू पतलू को कहता है की
यह झूला बहुत अच्छा लग रहा है हमे झूले में झूलना चाहिए “पतलू” कहता है की ठीक है
कुछ देर के बाद मोटू कहता है की मुझे अब भूख भी लग रही है
पतलू खाने के लिए कुछ देखता है वह देखता है की हम किस तरह का खाना खा सकते है
कुछ देर बाद उन्हें अच्छा खाना भी मिल जाता है दोनों खाना कहते है
उसके बाद मोटू थक जाता है अब वह कुछ देर तक बैठा रहता है
तभी दोनों किसी की आवाज सुनते है वह सभी लोग इस बात को कह रहे थे की
उनके यहां पर चोरी हुई है but चोर नहीं मिल रहा है मोटू पतलू से कहता है की
हमे उनकी मदद करनी चाहिए पतलू भी कहता है की तुम ठीक कह रहे हो
वह दोनों उनके पास जाते है और कहते है की चोर कैसा नज़र आता है
वह दुकान वाले कहते है की वह एक चोर था जोकि चोरी करके चला गया है
दुकान वाला कहता है :-
हमे तो यह भी पता नहीं है की वह किस और गया होगा यहां पर तो बहुत अधिक भीड़ है, but मोटू पतलू उसका पता जरूर लगायेंगे वह दोनों साथ में जाते है उन्हें नहीं पता था की वह चोर कौन है but उस चोर का पता लगना चाहिए वह दोनों सभी जगह पर देखते है but कोई भी चोर नहीं नज़र आ रहा है तभी एक दुकान वाला कहता है की मेरे यहां पर चोरी हुई है तभी मोटू देखता है की एक आदमी भागता हुआ जाता है वही चोर है
सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी
मोटू और पतलू उसके पीछे जाते है वह कुछ दुरी तक भागते हुए जाते है और मोटू उसे पकड़ लेता है कुछ देर बाद पतलू भी आता है और चोर पकड़ा जाता है मोटू पतलू देखते है की उसने बहुत चोरी की है सभी का सारा समान मिल जाता है सभी दूकान वाले खुश थे वह चोर पकड़ा गया था यह सब कुछ मोटू और पतलू की वजह से हुआ था अगर वह दोनों मदद नहीं करते तो वह चोर नहीं पकड़ा जाता, इसलिए सभी ने मोटू पतलू के लिए मेले में कोई भी झूला वह झूल सकते है इसका इंतज़ाम कर दिया था
कहानी का मोरल :-
Motu patlu ki kahani and kids story in hindi, आज मोटू और पतलू बहुत खुश थे क्योकि उनका मेले में आना आज बहुत अच्छा साबित हुआ था वह बहुत देर तक मेले में रहने से थकावट महसूस कर रहे थे इसलिए मोटू और पतलू घर की और जाते है उन्होंने जो अच्छा काम किया था उसकी वजह से वह सभी झूलो में आराम से झूल पाए थे अगर आपको यह मोटू और पतलू की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
मोटू की दूकान हिंदी कहानी :- small story in hindi for Motu patlu
मोटू को समोसे खाना बहुत पसंद है, इसलिए वह सोचता है की उसे समोसे की दूकान करनी चाहिए, जिससे उसे खाने को बहुत अधिक समोसे मिलते रहे, जब यह बात मोटू पतलू को कहता है, पतलू कहता है, मुझे नहीं लगता है, यह दूकान चल सकती है, क्योकि समोसे तुम ही खा जाओगे, हम लोगो को नहीं खिला पायंगे, मोटू कहता है की में इस बात का ध्यान रखूंगा, उसके बाद दूकान खुल जाती है,
लेकिन पतलू को ही समोसे बनाने है, क्योको मोटू समोसे नहीं जनता है की वह कैसे बनते है, आज मोटू बहुत खुश नज़र आता है, उसे खाने को समोसे मिलते रहेंगे, कुछ समय बाद ही लोग भी आने शुरू हो जाते है, जब पतलू कहता है की उनके लिए समोसे का इंतज़ाम किया जाए, मोटू उनमे से समोसे खाता है, उसके बाद लेकर जाता है, पतलू यह देख लेता है, वह कहता है यह तुम नहीं कर सकते हो,
मोटू अभी दूकान के अंदर था :-
सबसे पहले सभी लोगो को समोसे देने है, उसके बाद ही तुम खा सकते हो, “मोटू” उदास हो जाता है, कुछ समय बाद ही दो चोर उनकी दूकान पर आते है, वह बहुत सारे समोसे खाते है, उसके बाद जब वह जाने लगते है, पतलू कहता है, तुम्हे समोसे के पैसे देने होंगे, लेकिन वह मना कर देते है, पतलू की पिटाई भी करते है, मोटू अभी दूकान के अंदर था, वह देखता है, पतलू की पिटाई हो गयी है,
उसके बड़ा वह समोसे खाता है, उन चोरो की पिटाई करता है, क्योकि वह अपने दोस्त पतलू की पिटायी नहीं देख सकता था, कुछ समय बाद पता चलता है, यह दोनों चोर है, यहां पर समोसे खाकर जाना चाहते है, वह चोर पकड़े गए थे, उसके बाद मोटू और पतलू को इनाम दिया जाता है, क्योकि वह चोर को पकड़ चुके थे, इस तरह मोटू की दूकान भी चल जाती है, क्योकि जो नुकसान हुआ था, वह चोरो के इनाम से पूरा हो गया था, अगर आपको यह Motu patlu ki kahani and kids story in hindi पसंद आयी है, शेयर करे,
मोटू की नौकरी की कहानी :- short stories for kids in hindi
अभी पतलू “मोटू” के पास आता है. वह कहता है. तुम्हे आज नौकरी मिल जायेगी. क्योकि में तुम्हारे लिए बात करके आया हु. मोटू कहता है की मुझे नौकरी पसंद नहीं है. क्योकि उसमे बहुत मेहनत करनी पड़ती है. पतलू कहता है की वह मुझे नहीं मिल सकती है. क्योकि उसमे बहुत ताकतवर होना बहुत जरुरी है. मुझसे यह नौकरी नहीं हो सकती है. इसलिए तुम्हे ही जाना होगा.
दादी माँ की अच्छी कहानी
वह [मोटू] कहता है की हम बिना नौकरी के नहीं रह सकते है. पतलू कहता है की अगर तुम्हे खाने को समोसे चाहिए तो नौकरी करनी पड़ेगी. यह सुनकर वह मोटू चला जाता है. उसके बाद जब उस जगह पर जाता है जिस जगह पर काम था तो पता चलता है. यहां पर भरे सामान उठाने का काम है वह मोटू उसे कर तो सकता है. मगर वह बहुत जल्दी थक भी जाता है. क्योकि काम बहुत मुश्किल हो गया था. वह सोचता है की कोई आराम का काम नहीं है. वह मालिक के पास जाता है.
उससे कहता है की यहां पर कोई आराम का काम नहीं है. वह मालिक समझ जाता है यह (मोटू) काम नहीं करने वाला है. वह कहता है की हमारे पास आराम का काम नहीं है. मगर तुम आराम कर सकते हो. वह मोटू कहता है की यह बहुत अच्छी बात है. में आराम कर लेता हु. मगर मालिक कहता है उसके लिए तुम्हे यहां से जाना होगा. घर पर आराम कर सकते हो. उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है.
Motu patlu ki kahani and kids story in hindi, अब मोटू को समझ आता है. अब उसे खाने में समोसे नहीं मिलने वाले है. वह घर आता है. पतलू समझ जाता है. यह भी काम उसने नहीं किया है. मगर वह क्या कर सकता है. क्योकि वह उस काम को नहीं कर सकता है. मगर मोटू को वह देखता है वह आराम कर रहा है. {मोटू} को कोई भी समझा नहीं सकता है.
Read more kids story :-
nice story
very nice
Kavi bhi haar nahi maan ni chaiye.
Read This story
https://www.shortstories.duniahub.com/moral-stories-english-for-kids-honesty/
Read story
https://duniahub.in/small-story-in-hindi-2/
I like this story
https://www.duniahub.co.uk/moral-stories-in-english-for-high-school-students/