Nani ki kahani stories in hindi of nani
Nani ki kahani stories in hindi of nani, नानी और घने जंगल की कहानी, नानी सभी बच्चों को एक कहानी सुनाती है यह कहानी एक घने जंगल से शुरू होती है सभी बच्चों को लगता है कि इस कहानी में कुछ नहीं होगा but ऐसा नहीं आज जो nani कहानी सुनाने वाली है वह बहुत ही अजीब कहानी है जो कि बच्चों ने पहले कभी नहीं सुनी थी
नानी और घने जंगल की कहानी :- Nani ki kahani

nani अपनी कहानी सुनाती है कि जब दो बच्चे जंगल में फस जाते हैं तो वह कैसे बाहर निकलते हैं क्योंकि कोई भी बच्चा इस बात को नहीं जानता है कि उस घने जंगल से कैसे बाहर निकला जा सकता है बाहर निकलने के लिए उन्हें कोई भी ज्ञान नहीं था नानी उन्हें कहानी सुनाती है कि जब बच्चे जंगल में फंस जाते हैं तो वह बाहर नहीं निकल सकते थे अंधेरा बहुत हो चुका था घने जंगल से निकलना आसान नहीं था
मोटू और पतलू की कहानी
वह अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते से भटक गए और उन्होंने एक गलत रास्ता चुन लिया था गांव में जाने के लिए उन्होंने घने जंगल का रास्ता लिया था जो कि बहुत ही खतरनाक था उन बच्चों को इस बात का ज्ञान नहीं था वह अंदर तो आ गए थे but अब बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो रहा था दिन का उजाला था but फिर भी जंगल में कुछ नजर नहीं आ रहा वह घने जंगल में लगातार चल रहे थे उन्हें बहुत डर लग रहा था
कठिन परिश्रम की एक मोरल कहानी
but फिर भी वह इस बात को जानते थे कि अगर हम इस घने जंगल से बाहर निकलना चाहते हैं तो हमें कोशिश करनी होगी अगर हम कोशिश नहीं करेंगे तो हम इस जगह से बाहर नहीं निकल सकते थे वह दोनों बच्चे बहुत डरे हुए थे but फिर भी उस जंगल से बाहर निकलने में कोशिश कर रहे थे क्योंकि वे जानते थे कि अगर हम कोशिश करेंगे तो जरुर बाहर निकल सकते हैं वह घने जंगल में इसलिए भी लगातार चले जा रहे थे क्योंकि वहां पर रुकना आसान नहीं था
शेर की आवाज :-
हो सकता था कि कोई जानवर उन पर हमला कर सकता था
कुछ समय बाद ही उन दोनों बच्चों ने किसी शेर की आवाज सुनी
ऐसा लग रहा था कि शेर पास में आने वाला है
इसलिए दोनों बच्चे शेर की आवाज को सुनकर चुप गए थे
कुछ देर छुपे रहने के बाद जब शेर की आवाज नहीं आई तो गए
धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे और जंगल के रास्ते को पार करने में अपना समय व्यतीत कर रहे थे
वे जानते थे कि अगर जंगल से बाहर नहीं निकलेंगे और यहां पर रात हो गई
तो बाहर निकलना बहुत मुश्किल होगा
दादी माँ की अच्छी कहानी
इसलिए लगातार चलते जा रहे थे भूख लग रही थी but फिर भी रुके नहीं थे उन्हें पता था कि जंगल बहुत घना है हमारे लिए मुसीबत बन सकता है इसलिए मुसीबत को दूर करने के लिए हमें भूख पर भी ध्यान नहीं देना बहुत देर चलने के बाद आखिरकार वह एक गांव की सीमा को देख सकते थे अबे देख सकते थे कि गांव कुछ ही दूरी पर रह गया है वह जंगल से बाहर निकल गए थे यह कोशिश उन्होंने इसलिए की थी क्योंकि उस जंगल से बाहर निकलना चाहते थे नानी ने सभी बच्चों को यह बात बताएं कि अगर जीवन में कुछ भी करना है तो तुम्हें लगातार चलना होगा
बंदर की कहानी
Nani ki kahani stories in hindi of nani, अगर तुम किसी मुसीबत से बाहर निकलना चाहते हो तो तुम्हें रुकना नहीं है अगर तुम लगातार चलते हो तो उस मुसीबत से आसानी से निकल सकते हो सभी बच्चे कहानी से समझ गए थे कि अगर हम किसी भी समस्या को दूर करना है तो मुश्किलों का सामना करना होगा यह मुश्किल हमे रुकने के लिए कहती है लेकिन हम रुक नहीं सकते है अगर आपको यह नानी की कहानी (Nani ki kahani) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
राजकुमारी का घमंड नानी की हिंदी कहानी :- Nani ki kahani stories in hindi
यह नानी की दूसरी कहानी है. इस कहानी में नानी ने बच्चो को बताया है. जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योकि घमंड करने से हमे समस्या का सामना करना पड़ता है. सभी बच्चे बहुत ध्यान से यह कहानी सुनते है. इस कहानी में एक राजकुमारी थी. उसे बहुत घमंड था. वह राजा की भी बात नहीं सुनती थी. राजा ने बहुत समझाया था. मगर कोई फायदा नहीं था. एक दिन की बात है. राजकुमारी शिकार पर जाती है.
जादुई पंछी की कहानी
राजकुमारी के साथ एक सैनिक था. वह राजकुमारी शिकार की आवाज सुनती है. उसे लगता है. उस पेड़ के पीछे कोई हिरण या शेर हो सकता है. वह अपना तीर चलाती है. वह तीर एक साधु बाबा के पैर में लगता है. उन्हें बहुत दर्द होता है. राजकुमारी को लगता है. शिकार मर गया होगा. वह देखने जाती है. मगर उस जगह पर एक साधु बाबा बैठे थे उनके पैर में तीर लग गया था. राजकुमारी समझ गयी थी. यह तीर साधु को लगा है. इसलिए वह राजकुमारी साधु से कहती है. आप मेरे शिकार की जगह पर क्या कर रहे है.
परियों की कहानी
साधु बाबा को बहुत गुस्सा आता है. क्योकि उन्हें दर्द हो रहा था. मगर राजुकमारी उनसे माफ़ी मांगने के सिवाय उनसे यहां पर आने की बात कहती है. उसके बाद साधु बाबा उसे श्राप देते है. वह अब जानवर का रूप लेती है. यह देखकर राजकुमारी को बहुत दुःख होता है. क्योकि उसके घमंड की वजह से यह सब कुछ हुआ है वह अब माफ़ी मांगती है मगर अब कुछ नहीं हो सकता है. वह साधु बाबा अपने घाव को देखते है, कुछ समय बाद राजा भी आते है क्योकि सैनिक ने सब कुछ बता दिया था. राजा उनसे माफ़ी मांगते है उन्हें समझाते है.
दो कार्टून की नयी कहानी
Nani ki kahani stories in hindi, उसके बाद वह साधु बात मान जाते है. वह फिर से राजकुमारी का रूप देते है. अब राजकुमारी उनसे माफ़ी मांगती है. क्योकि यह सब कुछ उनके घमंड से हुआ था. जीवन में हमे कभी घमंड नहीं करना चाहिए. क्योकि यह हमे बहुत बड़ी समस्या में डाल सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
सैनिक का लालच नानी की हिंदी कहानी :- Nani ki kahani a short story in hindi
अब नानी बच्चो को वह कहानी सुनाती है. जिसमे सैनिक लालच करता है. उसके बाद उसे सजा मिलती है. राजदरबार में जब कोई आदमी अपनी समस्या लेकर जाता था. तो वह सैनिक दरवाजे पर ही उसे रोक लेता था. उससे कहता था की अगर तुम्हे राजा से बात करनी है तो मुझे धन देना होगा. यह धन राजा की इच्छा से मांगा जाता है. इसलिए कुछ लोग राजा के पास भी नहीं जाते थे.
जादुई घड़ा की अनोखी कहानी
ऐसा बहुत दिनों से चल रहा था.
एक दिन राजा ने देखा की कोई भी जल्दी में उनके पास नहीं आता है.
इसका मतलब यह है की नगर की समस्या बहुत कम हो गयी है.
राजा को बहुत ख़ुशी होती है मगर राजा को सच्चाई नहीं पता थी.
इसलिए राजा को लगता था की नगर में लोग बहुत खुश होंगे. वह नगर में घूमते है
कोई उन्हें नहीं पहचनता है. राजा यह जानना चाहते थे
लोग उनकी तारीफ में क्या कहते है. इसलिए वह उस जगह पर जाते है.
जिस जगह पर लोग खड़े हुए थे. जब राजा नजदीक जाते है.
उन्हें बुराई सुनती है.
मगर राजा ने तो कुछ नहीं किया है वह मेरी बुराई क्यों कर रहे है. राजा इस बात को जानना चाहते थे. इसलिए उनके पास जाते है. तब पता चलता है. दरबार के बाहर सैनिक लोगो से धन ले रहा है यह धन राजा के खजाने में जमा होगा. यह बात अब राजा को पता चलती है. वह अपनी वेशभूषा में नहीं जाते है. एक गरीब आदमी बनकर जाते है. तब सैनिक उनसे भी धन की मांग करता है. अब राजा को बहुत गुस्सा आता है. वह कहते है की तुम्हारा लालच बहुत बढ़ गया है. यह सुनकर सैनिक कहता है. अगर राजा से मिलना है. तो धन दो.
तीन परियों की हिंदी कहानी
Nani ki kahani stories in hindi, नहीं तो यहां से जा सकते हो. अब राजा सैनिक के सामने अपने रूप में आते है सैनिक डर जाता है उसे सजा मिलती है. अब सभी लोग दरबार में आ सकते थे. इसलिए कहते है की कभी भी लालच नहीं करना चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read more kids story :-
very nice story
very nice story in hindi
very good
nice one
very nice story for nani
good story for nani
very good
Read More this story :- https://www.duniahub.com/love-story-kahani-in-hindi-and-best-love-story-kahani-2/
I like this story
https://www.duniahub.co.uk/moral-stories-in-english-for-high-school-students/